About Us

"About Political Science In Hindi"

PoliticalscienceInHindi.in में आप सभी का स्वागत हैं। यह एक हिन्दी Educational Blog हैं। जिसमें आपको मिलेगा Political Theories, International Politics, Indian Politics, Comparative Politics, Political Ideology, Political Sociology, Articles & Currents से Related Topics, जो कि बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया हैं। अक्सर विद्यार्थी उस विषय को न पसंद करते हैं। जिसको समझने में कठिनाइयांँ होती हैं। Political Science In hindi को बनाने का हमारा उद्देश्य उन विद्यार्थियों का सहयोग करना हैं। जिनको यह  विषय कठिन लगता हैं। इसे इतना Intresting बना कर लिखा गया हैं कि इसे कोई भी Student बहुत ही आसानी से समझ सके और सफलता प्राप्त कर सके।

  Blog को हिंदी में बनाने का reason.


Internet पर अधिकतर Contant english में available होने के कारण English Websites का बोलबाला ज्यादा हैं। और इसे Search करना आसान होता हैं इसलिए इसके Users भी अधिक हैं। अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए, Internet पर हिंदी Contant की उपयोगिता बढ़ाने और जो लोग English नहीं समझ पाते उनको ध्यान में रखते हुए इस Blog को हिंदी में बनाया गया हैं। PoliticalScienceInHindi.in इसी उद्देश्य को पूरी करने की एक छोटी-सी कोशिश हैं।


इस Blog के बारे में आप सबके सुझाव और विचारों का हमें बेसब्री से इंतजार रहेगा, आप हमें अपने अमूल्य विचारों से अवगत करा सकते हैं। इसे हमें प्रेरणा मिलती रहेगी, आप अपने विचार और सुझाव हमें कमेंट और ई-मेल द्वारा भेज सकते हैं।

[email protected]


 About Me


हेलो फ्रेंड्स, मैं अमित कुमार रंजन इस Blog का writer और Founder हूंँ और पिछले ५ सालों से Blogging कर रहा हूंँ। शुरू से मुझे Articles Writing में रुचि रही हैं। All India Essay Writing Event 2017 में Gold Medalist भी रह चुका हूंँ। साथ ही साथ राजनीति विज्ञान से संबंधित गंभीर मुद्दों पर और विषय से संबंधित नोट्स भी लिखता रहा हूंँ, जो काफ़ी पसंद किया जा रहा हैं।

PoliticalscienceInHindi.in की कोशिश रहेगी कि आपको बेहतर तरीके से विषय की जानकारी दी जाय ताकि आप किसी भी Field में सफलता हासिल कर सके।